भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेड और मैक्सवेल के अर्धशतकों के बदौलत 186 रन बोर्ड पर लगाए, मैच के दौरान टीम इंडिया की फिल्डिंग बेहद खराब रही मैक्सवेल के तो तीन आसान कैच ड्रॉप हुए, लेकिन पारी के 13 वें सैमसन ने एक शानदार फिल्डिंग का जलवा भी दिखाया।
Excellent effort from Sanju Samson, length ball and Maxwell got under it as he launched it into the night sky, looked like it was sailing over Samson as he set himself right in front of the ropes did well to watch it all along, threw himself over the ropes, took the catch and then had the sense to throw it back into play before falling onto the ground.
#INDvsAUS #3rdT20I #SanjuSamson